क्या आप भी सुबह उठते ही पीते हैं कॉफी ? सेहत पर पड़ रहा ये गंभीर असर

23 July 2023

Credit: Pixabay

अक्सर लोग सुबह उठने के बाद कॉफी पीते हैं और उसके बाद ही नाश्ता करते हैं.

कॉफी से मिलती है एनर्जी

हाल में में हुई एक स्टडी के मुताबिक, एक्सपर्ट का कहना है कि सुबह नाश्ते से पहले कॉफी पीना सेहत के लिए सही नहीं रहता. 

सुबह खाली पेट ना पिएं कॉफी

Credi: Instagram

एक्सपर्ट ने आगाह किया कि खाली पेट कॉफी पीने से हेल्थ पर गलत असर पड़ता है.

Credi: Instagram

डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च से पता चला है कि नींद में बाधा पड़ना और कॉफी का सेवन, दोनों ग्लूकोज को उसकी सीमा से अधिक बढ़ा सकता है.

Credi: Instagram

ब्लड ग्लूकोज, जो एनर्जी के लिए जरूरी है, खून के माध्यम से आपके शरीर की कोशिकाओं तक पहुंचता है. हृदय रोग, किडनी रोग और डायबिटीज जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने में मदद करने के लिए ग्लूकोज को निश्चित लिमिट में रखना जरूरी है.

Credi: Instagram

रिसर्च में 29 लोगों ने हिस्सा लिया और उनकी तीन तरह से जांच हुई. पहले सिनेरियो में अच्छी नींद से उठने के बाग शुगर वाली ड्रिंक दी गई और दूसरे सिनेरियो में खराब नींद के बाद मीठी ड्रिंक दी गई.

Credi: Instagram

तीसरे सिनेरियो में उठने के बाद ब्लैक कॉफी और उसके 1 घंटे बाद 1 मीठी ड्रिंक दी गई. निष्कर्ष के बाद सभी के ब्लड सैंपल लिए गए और उनके ब्लड ग्लूकोज की जांच की.

Credi: Instagram

निष्कर्ष में पाया गया जिन सिनेरियो में नींद बीच में टूटी थी, उनके ग्लूकोज लेवल पर कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ा था. 

Credi: Instagram

लेकिन तीसरे सिनेरियो में खाली पेट एक स्ट्रांग ब्लैक कॉफी पीने वाले लोगों के ब्लड में ग्लूकोज की प्रतिक्रिया लगभग 50 प्रतिशत बढ़ गई थी. हालांकि लंबे समय तक आने वाले जोखिमो को अच्छे से समझने के लिए और रिसर्च की जरूरत है.

Credi: Instagram

रिसर्च पर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स की टीम ने निष्कर्ष निकाला नाश्ते से पहले ब्लैक कॉफी पीने से वास्तव में मेटाबॉलिज्म और शुगर पर असर हो सकता है.

Credi: Instagram

ऐसा इसलिए है क्योंकि कॉफी किसी व्यक्ति के कार्टिसोल के स्तर को बहुत तेजी से बढ़ाती है, जिसे सामान्य होने में कुछ समय लगता है. 

Credi: Instagram

कार्टिसोल आपके शरीर का मुख्य तनाव हार्मोन है और यदि इसका स्तर लंबे समय तक उच्च स्तर पर बना रहता है तो आपको लगातार हाई ब्लड शुगर और और टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम बना रहेगा.

Credi: Instagram