सर्दियां में बदलने लगता है मूड, छा जाती है उदासी! Winter Depression का शिकार तो नहीं आप

19 Dec 2023

सर्दियों का मौसम कई लोगों को बेहद पसंद होता है तो कई लोगों के लिए ये उदासी का दूसरा नाम होता हैं.

Winter Depression

Credit: Freepik

सर्दियों में कुछ लोगों का किसी काम में मन नहीं लगता और उदासी उन पर हावी होने लगती है और हल्के-हल्के दिन-रात गुजरने मुश्किल होने लगते हैं.

Winter Depression

Credit: Freepik

अगर आपके साथ भी ऐसा होता रहता है तो आप विंटर डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं. इस स्थिति को सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर कहते हैं.

Winter Depression

Credit: Freepik

दरअसल, सर्दियों में सूरज की रौशनी में कमी आ जाती है और कई बार तो कुछ दिन तक सूरज नजर ही नहीं आता. ऐसी स्थितियां डिप्रेशन की वजह बनती हैं.

Winter Depression

Credit: Freepik

भारत में हर साल बड़ी तादाद में लोग विंटर डिप्रेशन के शिकार होते हैं. इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुबह की रोशनी दिमाग के जागने और अलर्ट रहने के लिए बहुत जरूरी है. 

Winter Depression

Credit: Freepik

हमारे दिमाग से स्ट्रेस हॉर्मोन कॉर्टिसॉल निकलता है जो हमें जागने और अलर्ट रहने के लिए तैयार करता है. सुबह की धूप से हेल्दी कॉर्टिसॉल मिलता है जो डिप्रेशन से बचाता है. 

Winter Depression

Credit: Freepik

सुबह की धूप से हैप्पी हॉर्मोन डोपामाइन भी रिलीज होता है जो खुशी का एहसास देता है और मोटिवेट रहने में हमारी मदद करता है.

Winter Depression

Credit: Freepik

डिप्रेशन से बचने के लिए कुछ देर धूप में जरूर बैठें. सर्दियों में धूप ठंड के साथ-साथ मानसिक सेहत भी बेहतर करती है.

Winter Depression

Credit: Freepik

अपने घर में सुबह की धूप को आने दें. धूप विटामिन डी की कमी को तो दूर करेगी ही, साथ ही ये सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर के लक्षणों में थकान, चिड़चिड़ापन, सुस्ती और मूड में बदलाव में भी सुधार करेगी.

Winter Depression

Credit: Freepik