आपकी आंखों के नीचे भी हैं काले घेरे? ये बीमारियां हो सकती हैं वजह

30 nov 2024

BY: Aajtak.in

आंखों के नीचे काले घेरे होना बहुत से लोगों के लिए काफी आम है. आंखों के नीचे काले घेरे होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे नींद पूरी ना होना, लेट तक जगे रहना या किसी तरह का कोई स्ट्रेस होना.

डार्क सर्कल्स

ऐसे बहुत से लोग हैं जो डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर के पास भी जाते हैं. डार्क सर्कल्स को ठीक करना काफी मुश्किल होता है .

डार्क सर्कल्स के कारण

कई बार आंखों के नीचे दिखने वाले काले घेरे किसी बीमारी की ओर भी इशारा करते हैं. जरूरी है कि आप आंखों के नीचे दिखने वाले काले घेरो के पीछे के कारणों को जाने.

एलर्जी- शरीर में किसी भी तरह की एलर्जी होने पर इंफ्लेमेशन का सामना करना पड़ता है और आंखों के नीचे की रक्त वाहिकाएं डाइलेट हो जाती है. जिससे आंखों के नीचे काले घेरे होने लगते हैं.

जेटेनिक- कुछ लोगों के डार्क सर्कल जेनेटिक कारणों की वजह से भी होते हैं. इन लोगों की स्किन काफी पतली और हाइपरपिगमेंटेड होती है.

डिहाइड्रेशन- जब आपकी बॉडी डिहाइड्रेट होती है तो स्किन अपने आप भी डल दिखने लगती है, जिससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स ज्यादा नजर आते हैं.

नींद पूरी ना होना- थकान की वजह से भी आपकी स्किन काफी ज्यादा डल दिखने लगती है जिससे स्किन के नीचे के डार्क टिशू और रक्त वाहिकाएं उभर कर दिखाई देने लगती हैं.

एजिंग- उम्र बढ़ने  पर आंखों के आसपास की स्किन पतली होने लगती है, जिससे रक्त वाहिकाएं ज्यादा दिखाई देती हैं. अगर आप डार्क सर्कल्स का ट्रीटमेंट करना चाहते हैं तो जरूरी है कि पहले आप इसके पीछे के कारण को खोजें.

डार्क सर्कल की समस्या से निपटने के लिए जरूरी है कि आप 7 से 9 घंटे की नींद लें. 

डार्क सर्कल के उपाय

डार्क सर्कल की समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आप घर से निकलते समय सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें.

डिहाइड्रेशन के कारण डार्क सर्कल काफी ज्यादा दिखाई देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिएं. आंखों को ठंडक पहुंचाने के लिए आप ठंडे पानी का सेक या ठंडे खीरे की स्लाइस का भी रख सकते हैं.