कब्ज से हैं परेशान? 15 दिन दूध में पकाकर खा लें ये ड्राई फ्रूट, पूरा पेट होगा साफ

08 Nov 2024

भारत में ज्यादातर लोगों को पाचन संबंधी, अर्थराइटिस, कोलेस्ट्रॉल, हार्ट से संबंधित समस्याओं और स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है.

हेल्थ प्रॉब्लम्स

भारत में 90 पर्सेंट बीमारियां इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती हैं. तो ऐसे में हम आपको एक ऐसे अमेजिंग ड्राई फ्रूट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सेवन अगर आप रोजाना करते हैं तो इससे आपकी ये सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

घरेलू उपाय

इस ड्राई फ्रूट में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिससे आपको पाचन, अर्थराइटिस, कोलेस्ट्रॉल , हार्ट प्रॉब्लम्स और स्किन के केस में बेहतर रिजल्ट मिलते हैं. इस ड्राई फ्रूट का नाम अंजीर है.

अंजीर में लगभग सभी तरह के विटामिन, मिनरल्स और खूब सारा फाइबर पाया जाता है. न्यूट्रिशन के साथ-साथ बहुत सारे ऐसे हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं जो कि आपको अंजीर को रेगुलर खाने से मिलते हैं.

आयुर्वेदिक मेडिसिन में हजारों साल से अंजीर का इस्तेमाल होता आया है. कब्ज के लिए अंजीर एक बहुत ही बढ़िया चीज़ है क्योंकि इसके अंदर जो फाइबर होता है वो इतना ज्यादा मात्रा में होता है  कि वो आपकी आंतों में जाकर आपके स्टूल्स को सॉफ्ट बनाता है. क्रॉनिक कब्ज में भी अंजीर काफी फायदेमंद माना जाता है. रात में सोते समय दूध के अंदर अंजीर को पकाकर खाने से आपको फायदा मिल सकता है.

अंजीर आपकी बॉडी के अंदर बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को भी कम करने का काम करता है, अगर आपका ब्लड प्रेशर बढ़ा रहता है तो भी आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ साथ आपकी बॉडी के अंदर बढ़े हुए कोलेस्ट्रोल को भी कम करने में अंजीर मदद करता है. इसके साथ ही बढ़े हुए ट्राइग्लिसराइड्स को भी कम करने में अंजीर आपकी मदद करता है.

अंजीर का सेवन करना स्किन की हेल्थ के लिए भी अच्छा माना जाता है. इससे दाग-धब्बे,  झुर्रियां आदि की समस्या कम होती है.

अंजीर मर्दों की फर्टिलिटी को बढ़ाने के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. यह स्पर्म काउंट और स्पर्म की मॉर्टिलिटी को बढ़ाने  में मददगार होता है.

महिलाएं अगर रोजाना अंजीर का सेवन करती हैं तो इससे ऑव्यूलेशन साइकिल रेगुलेट होती है. इसे खाने से महिलाओं की फर्टिलिटी इंप्रूव होती है.

अंजीर का सेवन दूध के साथ करने से सेक्सुअल स्ट्रेंथ और स्टैमिना बूस्ट होता है. अंजीर के अंदर एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं.

अर्थराइटिस की समस्या में भी अंजीर काफी फायदेमंद होता है यह हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है.

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी चीज को डाइट में शामिल करने से पहले एक बार डॉक्टर से संपर्क कर लें.