27 JAN 2025
Credit: FreePic
रोटी-सब्जी-दाल के साथ यदि चावल खाने मिल जाते हैं तो खाना पूरा माना जाता है. लेकिन कई लोग यह मानते हैं कि एक ही समय पर रोटी और चावल साथ में नही खाना चाहिए. लेकिन लोग तो सदियों से दोनों को साथ में खाते आ रहे हैं.
Credit: FreePic
कुछ लोगों का इसके पीछे तर्क है कि गेहूं और चावल 2 अलग-अलग तरह के अनाज हैं. अगर इन्हें साथ में खाया जाए तो वो देर में डाइजेस्ट होते हैं.
Credit: FreePic
लेकिन क्या वाकई दोनों को अलग-अलग खाना चाहिए? जब कोई चावल और चपाती एक साथ खाता है तो क्या होता है? इस बारे में जानना काफी जरूरी है.
Credit: FreePic
न्यूट्रिशनिस्ट आकांक्षा झलानी सिन्हा और न्यूट्रिशनिस्ट रमनी सूद ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था.
Credit: FreePic
'साबुत अनाज, जैसे कि साबुत गेहूं में चोकर, रोगाणु और एंडोस्पर्म शामिल होते हैं और जब इन अनाजों को प्रोसेस किया जाता है तो उनका फाइबर निकल जाता है. जैसा कि ब्राउन राइस को प्रोसेस करने के बाद व्हाइट राइस मिलता है.'
Credit: FreePic
'भोजन में गेहूं और चावल का एक साथ सेवन करने में कोई नुकसान नहीं है. बस इनके साथ सब्जियां और सलाद भी खाएं. ताकि फाइबर सही मात्रा में मिल सके.'
Credit: FreePic
'गेहूं और चावल दोनों की प्रोफाइल कैलोरी के मुताबिक लगभग समान है, लेकिन उनके फाइबर की मात्रा के मामले में अंतर है.'
Credit: FreePic
'गेहूं अपने फाइबर को बरकरार रखता है जो आपके शरीर में बाद में शुगर रिलीज़ करने में सहायता करता है जबकि चावल में सिंपल कार्ब्स होते हैं यह आपके शरीर में शुगर की मात्रा को बढ़ा सकता है.'
Credit: FreePic
न्यूट्रिशनिस्ट रमनी के अनुसार, 'इन अनाजों को मिलाना नहीं चाहिए क्योंकि दोनों के पोषण अलग-अलग होते हैं. एक समय में केवल एक ही अनाज खाना चाहिए. अधिक प्रकार के अनाजों को खाने के बीच कम से कम दो घंटे का अंतराल बनाए रखना चाहिए.'
Credit: FreePic
'दोनों अनाजों में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत अधिक होती है, इसलिए इन्हें एक साथ खाने से आपके शरीर में स्टार्च का अवशोषण होता है. इससे अपच के साथ-साथ पेट फूलने की समस्या भी हो सकती है.'
Credit: FreePic
'अगर आप रोटी-चावल एक साथ खाते हैं तो अगर आप ऐसा करते हैं तो ये अनाज एक-दूसरे के न्यूट्रिशन अवशोषण में बाधा डाल सकते हैं.'
Credit: FreePic
इस बारे में एक्सपर्ट की राय अलग-अलग है. इसलिए यह पर्सनल च्वाइस भी हो सकती है कि अगर आपको कोई न्यूट्रिशन डेफिसिएंसी की शिकायत नहीं हो रही है तो साथ में भी खा सकते हैं.
Credit: FreePic
वरना आप चावल को लंच में और रोटी को रात में भी खा सकते हैं. कुछ भी नतीजे पर पहुंचने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Credit: FreePic