25 Dec 2024
Credit: GettyImages
एंग्जाइटी को दूर भगाने के लिए सबसे अच्छा और एकलौता कारगर तरीका माइंड को डायवर्ट करना है लेकिन ये काम इतना आसान भी नहीं होता.
Credit: GettyImages
मनोविज्ञान के मुताबिक, हम आपके लिए '5-4-3-2-1 तकनीक' लाए हैं, जो आपको एंग्जाइटी में राहत दिलाएगा. ये तकनीक पैनिक अटैक जैसी परिस्थिति में भी कारगर साबित होती है.
Credit: GettyImages
अपने आसपास की 5 चीजें ध्यान से देखें. इसमें दीवार पर लगी पेंटिंग से लेकर पेड़ के पत्ते तक कुछ भी हो सकता है.
Credit: Freepik
इसके बाद 4 चीजों को छुएं यानी महसूस करें. ये कुर्सी, कपड़े या कॉफी का मग भी हो सकता है.
Credit: Freepik
फिर 3 आवाजों पर ध्यान दें. इसमें चिड़ियों की चहक, कंप्यूटर की आवाज या आपकी अपनी सांसों की आवाज भी हो सकती है.
Credit: Freepik
इसके बाद 2 चीजें सूंघनी हैं. ये कोई एयर फ्रैशनर, साबुन या परफ्यूम की खुशबू हो सकती है.
Credit: Freepik
आखिर में आपको कोई एक चीज चखनी है. जो बिस्कुट से लेकर पानी तक कुछ भी हो सकता है.
Credit: Freepik