Misophonia Disorder: चबाने या सांस लेने की आवाज... क्या आपको गुस्सा दिलाती हैं ये साउंड्स?

03 Sep 2024

Credit: Getty Images

यूं तो शोर-शराबा सभी को परेशान करता है लेकिन कई लोगों को कुछ खास तरह की आवाजों से ज्यादा परेशानी होती है और लोग बेकाबू हो जाते हैं. ये मिसोफोनिया हो सकता है.

Credit: Getty Images

मिसोफोनिया एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर है, जिसमें किसी खास आवाज की वजह से गुस्सा और घबराहट होने लगती है.

Credit: Getty Images

इसमें सांस लेने की आवाज, खाना खाने के दौरान होने वाली आवाज, खर्राटों की आवाज, टाइप करने की आवाज, पेन टैप करने की आवाज, बर्तनों का टकराना, सीटी बजाना आदि शामिल हैं.

Credit: Freepik

जिस व्यक्ति को यह ब्रेन एब्नॉर्मेलिटी होती है, उसका ब्रेन इस तरह की आवाज को तुरंत कैच कर लेता है और फिर उसका फोकस वहीं बना रहता है.

Credit: Getty Images

कुछ मरीजों की स्थिति इतनी गंभीर होती है कि इस तरह की आवाजें सुनने पर वे अपना आपा खो बैठते हैं. चिढ़, गुस्सा, नफरत और आक्रामकता इसके लक्षण हैं.

Credit: Getty Images

मिसोफोनिया का इलाज कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी से किया जाता है. इसके अलावा हेल्दी डाइट, लाइफस्टाइल में सुधार, तनाव के स्तर में कमी और रोजाना एक्सरसाइज से इलाज में मदद मिल सकती है.

Credit: Getty Images

गंभीर स्थिति होने पर डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है.

Credit: Getty Images