तनाव कम करने के चक्कर में कहीं बढ़ तो नहीं गया स्ट्रेस? ऐसे पाएं छुटकारा

12 July 2024

आज की भाग-दौड़ भरी लाइफ में अधिकतर लोग स्ट्रेस में रहते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोग स्ट्रेस फ्री होने की चाहत में ज्यादा तनाव ले लेते हैं. इस अवस्था को स्ट्रेलैक्सिंग कहा जाता है. 

Image: Freepik

स्ट्रेस से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति अपने काम से छुट्टी लेने की कोशिश करता है और जब चीजें उसके  मन मुताबिक नहीं होती तो वह ज्यादा स्ट्रेस लेने लगता है. आइए जानते हैं स्ट्रेलैक्सिंग से कैसे बचा जा सकता है. 

Image: Freepik

अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच एक बैलेंस बनाएं, जब आप प्रोफेशनली खुद के लिए कुछ लिमिटेशन सेट कर देते हैं तो पर्सनल स्पेस में किसी तरह का स्ट्रेस फील नहीं होगा. 

Image: Freepik

जब भी खुद को स्ट्रेस फ्री रखने की कोशिश करें तो कामकाज के बारे में ना सोचें. स्ट्रेस फ्री रहने के लिए उन चीजों के बारे में सोचें, जिनसे आपको खुशी मिलती है. 

Image: Freepik

अगर आप तनाव कम करने के लिए कहीं बाहर गए हैं तो उस समय किसी और चीज के बारे में ना सोचें. इसकी जगह आप अपने लिए समय निकालें. 

Image: Freepik

मेडिटेशन स्ट्रेस को कम करने में काफी मददगार है क्योंकि इससे मानसिक शांति मिलती है. इसलिए दिन में कुछ समय मेडिटेशन के लिए जरूर निकालें. 

Image: Freepik