बार-बार होती है लो BP की दिक्कत, आचार्य बालकृष्ण ने बताया नॉर्मल करने का अचूक उपाय

18 Feb 2025

बाई बीपी की तरह लो बीपी भी किसी भी इंसान के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. लो ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन के कारण हृदय, मस्तिष्क और महत्वपूर्ण अंगों के बीच ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत आती है.  

लो ब्लड प्रेशर

लो बीपी होने के पीछे कई चीजें जिम्मेदार होती हैं. ब्लड प्रेशर का लेवल लो होने पर कमजोरी ,थकान, कंफ्यूजन, ठंड लगना, और चक्कर आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

लो ब्लड प्रेशर के उपाय

ब्लड प्रेशर अगर 90/60 mm Hg से कम हो जाए, तो इसे लो बीपी की समस्या माना जाता है.

 लो ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल करने की कोई दवा नहीं होती है. हालांकि इसे कंट्रोल करने के लिए कुछ तरीके जरूर हैं. आयुर्वेद में लो बीपी की समस्या को कम करने के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है.

आचार्य बालकृष्ण से जानते हैं कैसे ठीक करें लो बीपी की समस्या.

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, हाई बीपी के मरीजों को कूठ का इस्तेमाल कम करना चाहिए और लो बीपी के मरीजों के लिए कूठ रामबाण औषधि है.

जिनको ल बीपी की शिकायत है, घबराहट होती है, सुस्ती रहती है वो लोग कूठ की जड़ का पाउडर करके 1-2 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम दूध या गुनगुने पानी और शहद के साथ सेवन करें.

इसे लेने से आपकी लो बीपी की समस्या दूर हो जाएगी. कूठ को बेहद ही फायदेमंद औषधि माना जाता है. इससे पेट दर्द, उल्टी आना, पेट में कीड़े आदि समस्याओं में आराम मिलता है.

लेकिन यदि आपको लगातार समस्या बनी हुई है तो किसी डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें.