तेजी से कम होगी कमर पर जमी थुलथुली चर्बी, हो जाएंगे स्लिम

Credit: Getty Images

40 से 65 साल की उम्र में मोटापा बढ़ना काफी आम होता है. और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना और किस क्वॉलिटी का कार्बोहाइड्रेट का इंटेक कर रहे हैं.

वजन बढ़ना

Credit: Getty Images

BMJ में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, फाइबर युक्त डाइट, अनाज, फ्रूट्स और नॉन स्टार्ची सब्जियों का सेवन करने से  40 से 65 की उम्र में बढ़ने वाले वजन को कम किया जा सकता है.

40 के बाद वजन बढ़ना

Credit: Getty Images

इस स्टडी में 65 साल से कम उम्र की  1,36,432  महिलाओं और पुरुषों को शामिल किया गया. स्टडी में यह नतीजा निकला कि  रिफाइंड अनाज, स्टार्च युक्त सब्जियां और शुगरी ड्रिंक्स का सेवन करने से वजन तेजी से बढ़ता है.

Credit: Getty Images

इस स्टडी के दौरान सभी प्रतिभागियों की डाइट पर खास ध्यान दिया गया. जिन प्रतिभागियों ने इस दौरान रिफाइंड अनाज, एडेड शुगर, शुगरी ड्रिंक्स और स्टार्च, आलू आदि का सेवन किया उनका वजन ज्यादा देखा गया .

Credit: Getty Images

वहीं, जिन लोगों ने इस दौरान हाई फाइबर युक्त चीजें, साबुत अनाज, फ्रूट्स और नॉन स्टार्ची चीजों का सेवन किया उनका वजन कम हुआ.

Credit: Getty Images

डाइट में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम करने से डायबिटीज, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज और कैंसर का खतरा भी काफी कम होता है.

Credit: Getty Images

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अत्यधिक मात्रा में कार्ब्स युक्त का सेवन करने से बचें. इसके अलावा हाई फाइबर और पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें.

Credit: Getty Images

इस उम्र में वजन कम करने और उसे मेंटेन करने के लिए जरूरी है कि आप फिजिकल एक्टिविटीज करें. हफ्ते में कम से कम 3 बार एक्सरसाइज या जिम जरूर जाएं.

Credit: Getty Images

मोटापा बढ़ने का एक सबसे बड़ा कारण नींद है. नींद पूरी ना होने पर वजन तेजी से बढ़ने लगता है, साथ ही आप चिड़चिड़े होने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप कम से कम 7 से 9 घंटे की नींद जरूर लें. साथ ही अपने सोने और जागने का टाइम भी फिक्स करें. 

Credit: Getty Images