90's और 2000 के शुरुआती सालों में अपनी सुंदरता, चुलबुली अदाओं और शानदार एक्टिंग के अलावा प्रीति जिंटा एक और चीज के लिए बहुत मशहूर हुई थीं और वो था उनके चेहरे पर पड़ने वाले डिंपल
वास्तव में दुनियाभर में कई ऐसे मेल-फीमेल सेलिब्रिटी स्टार हैं जो अपने डिंपल (Dimple) के लिए काफी फेमस हैं.
इनमें प्रीति जिंटा के अलावा आलिया भट्ट, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, और कई हॉलीवुड सेलिब्रिटी भी हैं.
चेहरे पर पड़ने वाले इन डिंपल को खूबसूरती और क्यूटनेस की निशानी माना जाता है.
लेकिन क्या आपने सोचा है कि चेहरे पर ये डिंपल क्यों पड़ते हैं.
डिम्पल छोटे-छोटे गड्ढे होते हैं जो हंसने के दौरान गाल पर पड़ते हैं. ये चेहरे के अलावा शरीर के कई और हिस्सों पर भी पड़ते हैं, जैसे ठोड़ी और कमर.
आपने शायद गौर किया होगा कि कुछ लोगों के गालों पर डिंपल होते हैं और कुछ के नहीं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गालों पर डिंपल चेहरे की मांसपेशियों और त्वचा में अंतर के कारण बनते हैं.
जिन लोगों के गालों में डिंपल नहीं होते उनमें ज़ाइगोमैटिकस मेजर मांसपेशी आमतौर पर गाल की हड्डी से शुरू होकर नीचे की ओर जाती है और आपके मुंह के कोने से जुड़ती है.
वहीं, जिन लोगों के गालों में डिंपल होते हैं उनमें यह मांसपेशी दो अलग-अलग बंडलों में विभाजित होकर मुंह के नीचे जाती है. इसमें एक बंडल मुंह के कोने से जुड़ता है और दूसरा मुंह के कोने के नीचे जुड़ता है और ये उसके ऊपर की त्वचा से भी जुड़ा होता है.
वास्तव में डिंपल चेहरे की मांसपेशी की संरचना में अंतर के कारण होते हैं. ये आनुवंशिकी की वजह से होते हैं. लोगों को डिंपल क्यूट लग सकते हैं लेकिन इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण पूरी तरह से ज्ञात नहीं हैं.