घर में कई बार गलती से फर्श पर तेल या घी गिर जाता है. कई लोग इसे अशुभ मानते हैं.
ज्योतिष के मुताबिक, तेल या घी का गिरना इस बात का संकेत है कि आपका बुरा समय आने वाला है.
भारतीय संस्कृति में कोई भी मांगलिक कार्य सरसों के तेल के बिना नहीं किया जाता है.
खाने में स्वाद बढ़ाने से लेकर मालिश तक में सरसों के तेल का इस्तेमाल होता है.
तेल को शनि ग्रह का प्रतीक माना गया है. नवग्रहों में शनि को न्याय का देवता माना जाता है.
अगर तेल गलती से गिर जाए तो कार्यों में बाधाएं आती हैं और धन हानि होने लगती है.
तेल गिरने का दोष हटाने के लिए रोटी या चावल में वो तेल लगा लें और इसे किसी जानवर को खिला दें.
इससे ये दोष घर से बाहर निकल जाएगा और घर के किसी सदस्य पर नहीं आएगा.
ठीक इसी तरह घी बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है और बृहस्पति धर्म का देवता माना जाता है.
घी का जमीन पर गिरना धर्म की हानि मानी जाती है.
इसकी वजह से घर के सदस्यों के बीच मतभेद होने लगता है.