वैक्सीन के बाद भी मास्क क्यों है जरूरी?

भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के कहर को कम करने के लिए वैक्सीनेशन का काम चल रहा है.

भारत में 20 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं, अमेरिका ने अपनी आधी से ज्यादा आबादी को टीक लगा दिया है.

अमेरिका ने तो अब वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुके लोगों को मास्क पहनने से मना कर दिया है. लेकिन इसपर बहस जारी है.

अब एक स्टडी में कहा गया है कि वैक्सीन के बाद भी लोगों को मास्क जरूरी पहनना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. 

मेडिकल जर्नल  JAMA Network की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीनेशन होने के दौरान ही क्वारनटीन, स्कूलों की पाबंदी, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने जैसे नियमों में ढील दी जाएगी तो कोरोना फिर बढ़ सकता है. 

स्टडी में बताया गया है कि एक करोड़ की आबादी पर अगर वैक्सीनेशन के दौरान ही नियमों में ढील दी जाती है तो 1 साल में फिर दस लाख केस आ सकते हैं. 

स्टडी के मुताबिक, अगर 75 फीसदी आबादी को टीका लग जाता है और फिर ढील दी जाती है तो भी 4 लाख के करीब केस आ सकते हैं.

स्टडी ने कहा है कि जबतक अधिक से अधिक जनसंख्या को वैक्सीन ना लग जाए, तबतक किसी तरह की ढील ना दी जाए. यानी जिनको अभी टीका लगा है वो मास्क पहने रखें.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें