गले पड़ जाए तो बुरा हाल कर देती है गले की यह बीमारी, जानें लक्षण
आज World Thyroid Day है. हर साल 25 मई को दुनिया भर में यह दिन मनाया जाता है जिसका मकसद लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है.
PC: Instagram
थायरॉइड गले में स्थित एक छोटी ग्रंथि होती है जिससे कई जरूरी हार्मोन निकलते हैं.
PC: Instagram
ये हार्मोन मेटाबाॅलिज्म, शरीर के तापमान को मेंटेन रखने और विकास के लिए जरूरी होते हैं. लेकिन थायरॉइड में गड़बड़ी होने पर हार्मोन का उत्पादन भी असंतुलित हो जाता है.
PC: Instagram
जब थायरॉइड ग्लैंड T3, T4 हॉर्मोन का उत्पादन ज्यादा करती है तो इसे हाइपरथायरॉयडिज्म कहा जाता है और जब हॉर्मोन्स का उत्पादन कम होता है तो इस स्थिति को हाइपोथायरॉइडिज्म कहा जाता है.
PC: Instagram
वजन बढ़ना थायरॉइड हार्मोन के कम होने का संकेत है जिसे Hypothyroidism कहा जाता है. वहीं Hyperthyroidism में वजन कम होने लगता है.
PC: Instagram
इस डिसऑर्डर का असरएनर्जी लेवल और मूड पर भी होता है. हाइपोथायरॉयडिज्म में लोगों को थकान, सुस्ती और उदासी होती है जबकि हाइपरथायरॉयडिज्म में चिंता, बेचैनी और चिड़चिड़ापन होता है.
PC: Instagram
PC: Instagram
गर्दन में सूजन थायरॉइड की गड़बड़ी का संकेत है. हालांकि गले में सूजन हाइपोथायरॉयडिज्म या हाइपरथायरॉयडिज्म दोनों स्थितियों में हो सकती है.
हाइपोथायरॉयडिज्म में लोगों की हृदय गति सामान्य से धीमी हो जाती है जबकि हाइपरथायरॉयडिज्म में हृदय गति तेज हो जाती है.
PC: Instagram
बालों का झड़ना थायराइड हार्मोन के असंतुलित होने का एक और संकेत है. ये समस्या हाइपोथायरॉयडिज्म और हाइपरथायरॉयडिज्म दोनों में ही हो सकती है.