पुरुषों के लिए अमृत समान है ये पहाड़ी चीज, नस-नस में भर जाएगी ताकत

By- Aajtak.in

यारशागुंबा को कीड़ा जड़ी के नाम से भी जाना जाता है. यह हिमालय में पाई जाने वाली बेहद ही दुर्लभ जड़ी बूटी है. 

यारशागुंबा 

Credit: _victorialu_

यह मशरूम की तरह होती है और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाती हैं. यारशागुंबा को हिमालयन वियाग्रा भी कहा जाता है.

हिमालयन वियाग्रा

Credit: _victorialu_

यह एक खास कीड़े की इल्लियों यानी कैटरपिलर्स को मारकर उसके ऊपर पनपता है. जिस कीड़े के कैटरपिलर्स पर यह उगता है उसे हैपिलस फैब्रिकस कहते हैं.

Credit: ophiocordyceps_sinensis

भारत के पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर के अलावा यह नेपाल,  चीन और भूटान में हिमालय और तिब्बत के पठारी इलाकों में मिलती है.

Credit: _yarsagumba

दशकों से इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल चाइनीज और तिब्बती दवाओं में किया जाता रहा है. इस बूटी का इस्तेमाल स्टेमिना को बढ़ाने के लिए किया जाता था.

Credit: _yarsagumba

यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है. जिससे शरीर इंफेक्शन से आसानी से लड़ पाता है.

Credit: _yarsagumba

इम्यून सिस्टम को बनाए मजबूत

इसमें कई ऐसी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जिसके चलते यह फिजिकल और मेंटल स्ट्रेस को कम करता है और एनर्जी लेवल को बढ़ाता है.

Credit: _yarsagumba

स्ट्रेस कम करे

यह शरीर में ऑक्सीजन का बेहतर अवशोषण करता है. इससे थकान कम होती है और फिजिकल परफॉर्मेंस में सुधार होता है.

ऑक्सीजन का बेहतर अवशोषण

Credit: _yarsagumba

फेफड़ों के लिए इसे काफी अच्छा माना  जाता है. इससे शरीर में ऑक्सीजन का इंटेक बढ़ता है और स्टेमिना में भी सुधार होता है.

फेफड़ों के लिए

Credit: _yarsagumba