prakriti.gurung12 324837958 714880333489608 1271153940762106409 n

पुरुषों के लिए अमृत समान है ये पहाड़ी चीज, नस-नस में भर जाएगी ताकत

AT SVG latest 1

By- Aajtak.in

victorialu 58411084 1511372512336606 4163866550627508542 n

यारशागुंबा को कीड़ा जड़ी के नाम से भी जाना जाता है. यह हिमालय में पाई जाने वाली बेहद ही दुर्लभ जड़ी बूटी है. 

यारशागुंबा 

Credit: _victorialu_

victorialu 58409230 2474440919256966 3738333020765763873 n

यह मशरूम की तरह होती है और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाती हैं. यारशागुंबा को हिमालयन वियाग्रा भी कहा जाता है.

हिमालयन वियाग्रा

Credit: _victorialu_

ophiocordyceps sinensis 330357830 155753170646192 8524196919598790960 n

यह एक खास कीड़े की इल्लियों यानी कैटरपिलर्स को मारकर उसके ऊपर पनपता है. जिस कीड़े के कैटरपिलर्स पर यह उगता है उसे हैपिलस फैब्रिकस कहते हैं.

Credit: ophiocordyceps_sinensis

yarsagumba 353343959 224226273745031 6636636981365855425 n

भारत के पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर के अलावा यह नेपाल,  चीन और भूटान में हिमालय और तिब्बत के पठारी इलाकों में मिलती है.

Credit: _yarsagumba

yarsagumba 121143806 225687105554476 7372799757063557206 n

दशकों से इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल चाइनीज और तिब्बती दवाओं में किया जाता रहा है. इस बूटी का इस्तेमाल स्टेमिना को बढ़ाने के लिए किया जाता था.

Credit: _yarsagumba

yarsagumba 108173349 2553274375002889 4837927995546119823 n

यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है. जिससे शरीर इंफेक्शन से आसानी से लड़ पाता है.

Credit: _yarsagumba

इम्यून सिस्टम को बनाए मजबूत

yarsagumba 105942292 2648125988759853 3649215490331960666 n

इसमें कई ऐसी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जिसके चलते यह फिजिकल और मेंटल स्ट्रेस को कम करता है और एनर्जी लेवल को बढ़ाता है.

Credit: _yarsagumba

स्ट्रेस कम करे

yarsagumba 105969049 2347094315600402 5393445316751025907 n

यह शरीर में ऑक्सीजन का बेहतर अवशोषण करता है. इससे थकान कम होती है और फिजिकल परफॉर्मेंस में सुधार होता है.

ऑक्सीजन का बेहतर अवशोषण

Credit: _yarsagumba

yarsagumba 106170336 190141882401657 2126722500255266376 n

फेफड़ों के लिए इसे काफी अच्छा माना  जाता है. इससे शरीर में ऑक्सीजन का इंटेक बढ़ता है और स्टेमिना में भी सुधार होता है.

फेफड़ों के लिए

Credit: _yarsagumba