प्रेग्नेंसी में वरदान है योग! स्ट्रेस-एंग्जाइटी से दूरी, बॉडी भी रहेगी फिट

21 June 2024

Credit: Freepik

गर्भवती महिलाओं से गर्भावस्था के दौरान एक्टिव रहने को कहा जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि डिलीवरी से पहले योग कैसे महिलाओं को फिट रहने में मदद करता है.

Prenatal yoga

Credit: Freepik

रिसर्च कहती हैं कि गर्भावस्था के दौरान योग करने से माँ और उसके बच्चे दोनों के लिए कई फायदे होते हैं.

Yoga in pregnancy

Credit: Freepik

प्रीनेटल योग यानी प्रसव पूर्व योग ध्यानपूर्ण सांस लेने के पैटर्न के लिए जाना जाता है जो शरीर को आराम देने और तनाव दूर करने में मदद करता है. धीमी और गहरी सांस मानसिक तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है.

Reduces stress-anxiety

Credit: Freepik

गर्भावस्था के दौरान अनिद्रा या नींद में खलल बहुत ही आम समस्या है. नियमित रूप से योग करने से नींद की तरीके में सुधार होता है.

Improves sleep

Credit: Freepik

गहन विश्राम मां को अपने अजन्मे बच्चे के साथ बंधन में बंधने में मदद करता है. ये मां और बच्चे दोनों के लिए शांत वातावरण प्रदान करता है.

Promotes connection with baby

Credit: Freepik

गर्भावस्था में पीठ दर्द, पसलियों में दर्द, चलने में कठिनाई या पेल्विक क्षेत्र में दर्द की शिकायत होती है. लेकिन  पीठ और पेल्विक को मजबूत बनाने वाले योग करने से इन लक्षणों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

Relieves in physical discomfort

Credit: Freepik

प्रसव के दौरान मां को शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से तनावमुक्त रहने की जरूरत होती है. योग शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है. साथ ही गहरी सांस लेने का अभ्यास मां को प्रसव के तनाव और चिंता से निपटने के लिए तैयार करता है.

Preparation for birth

Credit: Freepik

योग मां को डिलीवरी के बाद के समय में तेजी से ठीक होने में मदद करता है, जिससे पोस्टपार्टम डिप्रेशन और एंग्जाइटी की संभावना कम हो जाती है.

Fast recovery in postpartum

Credit: Freepik