आपकी म्यूजिक प्ले लिस्ट का मेंटल हेल्थ से होता है खास कनेक्शन, जानिए कैसे

04 Dec 2024

Credit: Pinterest

म्यूजिक का हमारे लाइफ और मेंटल हेल्थ से काफी गहरा कनेक्शन है. खुशी, गम, शादी, पार्टी और कई मौके पर लोग म्यूजिक सुनते हैं.

संगीत सुनने से हमारे शरीर में डोपामाइन नामक केमिकल रिलीज करता है,  जिससे हमें खुशी मिलती है.

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे म्यूजिक प्ले लिस्ट से आपका मेंटल हेल्थ कनेक्शन है.

आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा कि आपने किसी व्यक्ति की प्ले लिस्ट देखकर उसके नेचर और मेंटल हेल्थ के बारे में जान गए होंगे.

पॉप म्यूजिक पसन्द करने वाले लोग काफी एक्सट्रोवर्ट होते हैं. ऐसे लोग किसी भी चीज को काफी लॉजिक के अनुसार एनालिसिस करते हैं.

1. पॉप

टेस्ट रैप और हिप हॉप म्यूजिक सुनने वाले लोग काफी हंसमुख और सामाजिक व्यक्ति होते हैं. इन्हें नए लोगों से मिलना और दोस्त बनाना काफी पसंद होता है.

2. रैप/ हिप हॉप

कंट्री म्यूजिक पसंद करने वाले लोग कुछ नया ट्राई करने से डरते हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग भावनात्मक रूप से थोड़े से अस्थिर होते हैं.

3. कंट्री म्यूजिक

रॉक म्यूजिक पसंद करने वाले लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है. ऐसे लोगों के पास काफी आइडिया होते हैं और अपनी लाइफ को बेहतर करने के बारे में हमेशा सोचते हैं.

4. रॉक या हैवी मेटल

क्लासिकल म्यूजिक पसंद करने वाले लोग जीवन की बारीकियों और जटिलताओं को काफी बारीकी से समझते हैं. ऐसे लोग काफी  क्रिएटिव होते हैं.

5. क्लासिकल संगीत

रिदम और ब्लूज जॉनर पसंद करने वाले लोग अपने दिल के अनुसार काम करते हैं. 

6. रिदम और ब्लूज