एक्सीडेंट के बाद पत्नी ने पति से कहा कुछ ऐसा, चुटकुला पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप!
पत्नी- कहां पर हो?
पति- स्कूटर से गिर गया हूं एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं.
पत्नी- ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाए, वरना दाल गिर जाएगी.
प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं. प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है. प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है.
मंटू- यार, लड़कियों का ही अच्छा है. शादी से पहले पापा की परी होती हैं...और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं. चंटू- ...और लड़के? मंटू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से.
पिताजी- बेटा, जरा मेरे जूते लाना...! बेटा- पिताजी, जूता एक लाना है या दोनों...? पिताजी- पहले तो दोनों की जरूरत थी, अब तो तू एक ही लेकर आ.
बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? पिता जी - वो कैसे बेटा? बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी. पिता जी के उड़ गए होश!
पति अचानक से पत्नी को खरी-खोटी सुनाने लगा. लोगों ने पूछा क्यों डांट रहे हो बेचारी को? पति बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए. मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है. बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.