08 July 2024

परेशान महिला को बाबा ने बताया अनोखा उपवास...चुटकुला पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप

महिला- बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है, कोई उपाय बताओ? बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसऐप का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा!

पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी.

सुहागरात को पत्नी का घूंघट उठाकर श्यामू बोला, श्यामू- हमैं तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है पत्नी-देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड खड़ो है का... श्यामू बेहोश!

मां- चिंटू, रिजल्ट का क्या हुआ? चिंटू- मास्टर जी ने कहा है कि एक और साल इसी क्लास में पढ़ूंगा. मां- शाबाश, चाहे 2-3 साल और लग जाएं, लेकिन फेल मत होना.

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था तभी आंटी बाहर आईं आंटी- क्यों खड़े हो ? लड़का- ऐसे ही आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो लिखो कैरियर सेट कर लो लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा.

गौरव- नीरजा कहां हो तुम?
नीरजा- रेस्‍तरां में हूं, बहुत तेज बहुत भूख लग रही थी, इसलिए यहां खाना खा रही हूं.
तुम कहां हो?
गौरव- लंगर में... 
तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ा हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.