04 Feb  2025

बाबा ने बताई दाहिने हाथ में खुजलाहट की वजह, चुटकुला पढ़ लोटपोट हो जाएंगे आप

चेला- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है. बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं. चेला- दाएं पैर में भी खुजलाहट है. बाबा- यात्रा योग बन रहा है. चेला- पेट और गर्दन पर भी खुजलाहट है. बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है.

मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं..

लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता
घर वाले नहीं मान रहे हैं
लड़की- तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे..

लड़का-  तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की- मेरा नाम विधि है
लड़का- मेरा नाम विधान है
लड़की- हां तो मैं क्या करूं?
लड़का- यही तो विधि का विधान है..

पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी, और आंख लग गई थी.

भिखारी- ऐ भाई एक रुपया देदे, तीन दिन से भूखा हूं
संजू- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा..?
भिखारी- वजन तोलूंगा कितना घटा है..!!
जवाब सुनते ही संजू बेहोश

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.