30 July 2024

सुंदर-सुशील-झगड़ा न करने वाली पत्नी को क्या कहते हैं? जवाब सुनकर हंसंगे आप

शिष्य- गुरुजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं, जो लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो, कभी झगड़ा नहीं करती हो? गुरुजी- उसे 'मन का वहम' कहते हैं बेटा.

श्याम अपने बॉस से- सर,
आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?
बॉस- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है.
और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.

लड़की- मैं अपने पापा की परी हूं.
लड़का- मैं भी अपने पापा का पारा हूं.
लड़की- पारा..? ये क्या है?
लड़का- मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है.

पत्नी- उठो सुबह हो गई! पति- आंख नहीं खुल रही है, ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए. पत्नी- रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है.

भूख हड़ताल पर बैठे नेता को मुस्कुराता देख रिपोर्टर बोला- आप तो टेंशन फ्री हैं,
राज क्या है?
नेताजी ने कान में बोला-
नेता बनने से पहले मैं लेडीज सूट की दुकान पर रहता था...
वहां, दो चीजें महिलाओं ने सिखाई...
देर तक भूखा रहना और मुस्कुराना...

पहला दोस्त- क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त- खा रहा हूं भाई...!
पहला दोस्त अकेले-अकेले...?
दूसरा दोस्त- अबे बीवी से ताने खा रहा हूं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.