31 Dec 2023

भिखारी ने शर्मा जी को दिया ऐसा जवाब कि....जानकर हो जाएंगे लोटपोट

भिखारी (शर्मा जी से) –साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए शर्मा जी (भिखारी से)–कहां है तेरा परिवार.. भिखारी –जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहे हैं

सोनू ने हजामत की दुकान खोली एक ग्राहक शेव कराने आया सोनू: मूंछ रखनी है? ग्राहक: हां सोनू ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में दे दीं लो रख लो, जहां रखनी है.

भिखारी–ऐ भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं राहगीर–तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा..? भिखारी– वजन तोलना है, कितना घटा है!

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ? संजू : हाँ सर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ? संजू : मरा हुआ परिंदा

लड़का –जरा मेरी आँखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना लड़की –मुझे इनमें प्यार नजर आता है, लड़का(गुस्से में) –ज्यादा बात मत बना, मेरी आँख में मच्छर चला गया है गौर से देख और निकाल इसे...

लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता लड़की : तो फिर तुम क्या करते हो..? लड़का : मैं अपनी आँखें बंद कर लेता हूँ.