By Aajtak.in

9 August 2023

Jokes In Hindi

जब भिखारी ने लगाई रमेश की क्लास...पढ़ें वायरल जोक्स

चिंटू-अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है?  मिंटू- सौ फीसदी !!!  चिंटू- सौ फीसदी... क्या मतलब? मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है.

भिखारी-पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 रू का सिक्का? रमेश-बाबा पहले मैं कुंवारा था अब शादीशुदा हूं. भिखारी-शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है.

टिंकू-मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं मिकू- कैसे ?  टिंकू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन?  तो वो बोली दूध वाला.

डॉक्टर मरीज से-  तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या  इनाम दोगे. मरीज- साहब मैं बहुत गरीब हूं. कब्र खोदता हूं, आपकी भी फ्री में खोद दूंगा.

चोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते. टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां? चोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.

पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो. पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है? पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाऊंगी.