By Aajtak.in

20 June 2023

Jokes In Hindi

भिखारी ने लॉटरी के पैसों से बनवाया मंदिर, वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

एक भिखारी की लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया. दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया? पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा. दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री.

पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है… रोकते क्यों नहीं ? पति- क्यों रोकूं? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?

पति-पत्नी की लड़ाई हो गई…दिनभर चुपचाप रहने के बाद पत्नी पति के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने के बाद अच्छा नहीं लग रहा, एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं. पति- ठीक है, क्या करना है? पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं.

आज का दोहा आई मुसीबत देख कर गंजे तू क्यों रोये आये मुसीबत कोई भी तेरा बाल ना बाक़ा होये.

पति : आज खाना सासू माँ ने बनाया है क्या ..? पत्नी : वाह कैसे पहचाना ...! पति : जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे.. आज सफ़ेद निकला है..!