By Aajtak.in

31 Aug 2023

Jokes In Hindi

 बहन-भाई की ये बातचीत पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी, पढ़ें वायरल चुटकुले

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं. उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई. एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं-बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है? एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो. बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी.

टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती ? मम्मी- वह कब से परी हो गई ? टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं... मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी.

भाई: क्यों रो रही हो? बहन: मेरे नंबर बहुत कम हैं. भाई: कितने नंबर आए हैं? बहन: केवल 90 प्रतिशत भाई: बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते

बेटा-  पिताजी मैं बीएससी पास हो गया हूं. आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवाई बनाऊंगा. पिता-  भगवान से डर बेटा जिसके कारण बिना परीक्षा दिए पास हुआ है उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है.

स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थीं तभी प्रिंसिपल क्लास में आ गईं बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली तो प्रिंसिपल को देखते ही बोलीं 'तो बच्चों समझ गए ना , कुंभकर्ण ऐसे सोता था'