भरी दोपहरी में जब ऑटो से निकल पड़ा भिखारी, चुटकुला पढ़कर हंसेंगे आप
भरी दोपहरी में, धूप में कुछ लोग बस की राह देख रहे थेतभी एक भिखारी आया, सबसे 1-2 रुपये लिए ऑटो बुक करके निकल लिया!
पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे
पिता- कौन सी बुक पढ़ने लगा है तू?
बेटा- फेसबुक.
पति- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे.. पत्नी- अपने यहां गाय की दूध आती है नागिन का नहीं...
टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ जाते है और तारीख में वकील के साथ
राजू- Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है. वीरू- हां यार... और Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है.... क्या करूं... वीरू- सो जा...
टीचर - एक उपाय बताओ जिससे वन की कटाई रोकी जा सके
छात्र - हमें परीक्षाओं को रद्द करके कागज बचाना चाहिए.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.