02 August 2024

Jokes in Hindi: भिखारी ने लॉटरी के पैसों से क्यों बनवाया मंदिर? वजह जानकर खूब हंसेंगे आप

एक भिखारी को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा.
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री और टैक्स फ्री...

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया और सारी लड़कियां देखते ही दीवानी हो गईं
लेकिन फिर लड़के ने आते ही कुछ ऐसा कहा कि लड़कियां बेहोश हो गईं.
सोचो क्या कहा होगा?
थोड़ी जगह देना बहन जी... झाड़ू लगानी है, हाय रे बेरोजगारी...

एक मुर्गा अपने मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था मालिक बहुत बीमार था और उसकी पत्नी उसकी बगल में बैठी थी मालिक की पत्नी बोली-आपको बहुत तेज बुखार है, मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं. इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उड़ गए मुर्गा बोला- बहन जी, एक बार पैरासीटामोल देकर भी देख लो जरा.

लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी लड़कीवालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है, उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव से तो गाय है हरीश ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

पति - पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे... पति - जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है. पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली - और तुमने शादी से पहले जो मेरी नीेंद चुराई थी, मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है? पति - कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में बहुत... फिर पति की हुई जोरदार कुटाई...

एक रईसजादे ने लड़की के पिता के पास प्रस्ताव भेजा कि यदि वह अपनी लड़की की शादी उसके साथ करोगे तो वह उसे लड़की के वजन के बराबर सोना देगा. लड़की के पिता ने जवाब दिया- मुझे कुछ वक्त चाहिए रईसजादे ने पूछा- सोचने के लिए? लड़की के पिता ने कहा- नहीं, लड़की का वजन बढ़ाने के लिए!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.