11 October 2024

पत्नी के जन्मदिन पर पति ने क्यों दिया खाली 'डिब्बा', वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी

पति- पुलिसवाले की बीवी होकर, उसी की जेब से पैसे चुरा रही हो!
पत्नी- ये लो दस रुपये
और मामले को यहीं रफा-दफा कर दो....

पिंकू घबराया हुआ पुलिस स्टेशन जा रहा था
पिंकू- मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं.
मोनू- क्यों भाई, तुमने क्या किया?
पिंकू- मैंने अपनी बीवी के सर पर जोर से डंडा मार दिया था
मोनू- तो वो मर गई क्या?
पिंकू- नहीं बच गई और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी....

पत्नी (पति से)- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया 'खाली डिब्बा'
कितनी शर्म आई मुझे अपने फ्रेंड्स के आगे
पति- शर्म ही तो औरतों का गहना है पगली.....

पत्नी (पति से)-  सुनो जी जब हमारी नई-नई शादी हुई थी!
तब मैं खाना बनाकर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
पत्नी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो....

चिंटू- डॉक्टर साहब मैं जब भी सीढ़ियां चढ़ता हूं
तो मेरी सांस फूलने लगती है
डॉक्टर- मैं कुछ दवाई लिख रहा हूं
इन्हें समय पर ले लेना और रोज व्यायाम करना
चिंटू- मैं रोज फुटबॉल भी खेलता हूं
डॉक्टर- कितनी देर खेलते हो?
चिंटू- जितनी देर फोन की बैटरी चार्ज रहती है...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.