19 Feb 2024

जब पत्नी ने कहा- मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह है, तो पति ने दिया ये मजेदार जवाब

पत्नीः 'पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था...' पतिः 'वो तो अभी भी है...' पत्नी खुश होकरः 'सच...' पति 'हां, पहले 300 ML की थीं... अब 2 Litre की है...!!!

डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ। राजू - डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है। डॉक्टर - शराब पीते हो? राजू- हां-हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना

साधु: जब हम कई साल नहीं बोलते उसे मौन व्रत कहते हैं पति:- हम लोग उसे शादी कहते हैं !!

सरकार ने फरमान जारी किया चालक, पुरुष हो या स्त्री टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी... यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे... पति ने एक्टिवा बेच दी...

पिता (बेटे पर गुस्सा करते हुए)- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे, तुझे पुदीना लाने के लिए कहा था और तू ये धनिया ले आया. पहचान ही नहीं पाता. तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए. बेटा- फिर तो पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं. पिता- क्यों? बेटा- क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है...!!

पत्नी-सुनिए जी, उठ जाइए मैं रोटी बना रही हूं पति:-तो, मैं कौन सा तवे पे लेटा हूं..