जब रमेश ने पूछा 'बारिश हो रही है, ऑफिस आना है सर?' बॉस ने कहा कुछ ऐसा, रमेश तुरंत दफ्तर पहुंचा...
रमेश-सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है? बॉस-खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है, मुझसे या पत्नी से? रमेश- ठीक है सर, मैं आ रहा हूं.
बॉयफ्रेंड - मैं आज तुमसे हर चीज शेयर करना चाहता हूं. गर्लफ्रेंड - चलो बैंक अकाउंट से शुरू करते हैं. बॉयफ्रेंड हैरान.
चाय की दुकान पर इतने छोटे कप हो गए हैं, लगता है चाय नहीं पोलियो की ड्रॉप पिला रहें हैं.
टीचर बताओ हम पानी क्यों पीते हैं? चिंटू- क्योंकि पानी हम खा नहीं सकते इसलिए हम उसे पीते हैं. टीचर- निकल क्लास से बाहर.
एक शराबी दूसरे शहर गया..शराबी शराब खरीदने पहुंच गया.शराबी- एक बोतल विह्सकी देना.दुकानदार- हमारे यहां शराबबंदी है.शराबी- तो दुकान क्यों खोली है...दुकानदार- ये शराब सिर्फ सांप और बिच्छू काटने के मरीजों के लिए है.शराबी- अच्छा तो ये सांप बिच्छू कहां मिलेंगे.दुकानदार बेहोश.
मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है? सोनू- सर बीड़ी. मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद...तू निकल मेरी क्लास से बाहर.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.