एम्प्लॉयी के छुट्टी मांगने पर बॉस ने पूछी वजह, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
बॉस- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है...लड़का- हां
बॉस- कुछ बोलकर दिखाओ.
लड़का- दोगुना लागान देना पडे़गा बुवन.
बॉस कोमा से कभी बाहर नहीं आए
सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे!
टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो,
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
सोनू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.
पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है.
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया,
अब मुझे बार-बार ना करना पड़ेगा ना ही कहना पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो.
मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों?टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया...कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.