12 December 2024

बॉस के चुटकुले पर क्यों नहीं हंसा गप्पू, वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

गप्पू अपनी नई नवेली बीवी के साथ सब्जी खरीदने गया... सब्जी वाला- भैया, बहूरानी काफी पढ़ी-लिखी लगती हैं! गप्पू (इतराते हुए) बोला- एमबीए किया है इन्होंने पर तुमने कैसे जाना?  सब्जी वाला- थैले में टमाटर नीचे और कद्दू ऊपर जो रख रही हैं...!!! गप्पू बेहोश...

बॉस के चुटकुले पर पूरी टीम हंसने लगी, लेकिन गप्पू नहीं हंसा
बॉस- तुम्हें मेरा चुटकुला समझ में नहीं आया क्या?
गप्पू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है!
ये सुनते ही बॉस बेहोश

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा!

लड़की को एक अनजान नंबर से फोन आया  लड़की- कौन हो तुम? क्यों फोन किया ?  लड़का- जी आपका नाम क्या है?  लड़की- शीतल  लड़की- अब बताइए आपका नाम क्या है? लड़का- पेयजल  लड़की- कमीने मेरा मजाक उड़ाता है  लड़का- सॉरी मेम, मेरा मतलब था- “फैजल”

एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई उसने अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलायची खत्म हो गई है, बाजार से ले आइएगा.. ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलायची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता.. बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूंगी… अगली बार इलायची खत्म होने पर.. बहू- पिता जी, मां जी खत्म हो गई हैं, बाजार से लेते आना ससुर बेहोश!

साली-  सिर में बहुत दर्द हो रहा है
जीजा जी- सिर दर्द होने पर कुछ देर बॉयफ्रेंड से जरूर बात करो
साली- क्यों? 
जीजा- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.