28 Jan 2024

Joke: लड़की ने लिखी पोस्ट तो ब्वॉयफ्रेंड ने किया ऐसा कमेंट...

पत्नी- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए स्विट्जरलैंड या पेरिस जाने को कहा है, हम कहां जाएंगे? पति- दूसरे डॉक्टर के पास...

चिंटू की मां- उठ चिंटू भूकंप आ रहा है, घर गिर रहा है. चिंटू- सो जाओ मां, तुम फिक्र क्यों कर रही हो. घर गिरेगा तो मकानमालिक का, हम तो किरायेदार हैं...

पिंटू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना. दुकानदार- काले बल्ब का क्या करोगे? पिंटू- यार दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है...

एक बार बस के कंडक्टर ने चिंटू से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो, तुम्हारे पिता चौकीदार है क्या? चिंटू बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारे पिता भिखारी है क्या?

एक लड़की की ब्वॉयफ्रेंड से बहुत दिनों से बात नहीं हुई थी. लड़की ने फेसबुक पर अपडेट किया 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना' लड़के का कमेंट आया, अरे धीरे-धीरे ही आ रहा था, तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया...

पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था, बॉम्बे मेल-पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया. पत्नी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना...

गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया. ऑपरेटर- आपको क्या हुआ है? गर्लफ्रेंड- मेरे पैर की ऊंगली टेबल से टकरा गई. ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं? गर्लफ्रेंड- नहीं, एंबुलेंस तो मैनें बॉयफ्रेंड के लिए बुलाई है, उसे हंसना नहीं चाहिए था...