BF ने पूछा- 3 घंटे से कहां गायब थीं जानू, GF का जवाब हो जाएंगे लोटपोट
बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करनेबॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी.
चिंटू- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज आती है, इतनी खुशी का राज क्या है?
मिंटू- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है, लग जाए तो वो हंसती है, नहीं लगे तो मैं हंसता हूं.
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है.
Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है...
आम भारतीय नागरिक.
शादी के बाद I Love You की जगह मैं खाना बना देता हूं... कह दिया करो.फायदे में रहोगे
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे... शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते...
पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है.