By Aajtak.in

11 Sep 2023

Jokes In Hindi

पत्नी ने पूछा- अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई तो तुम करोगे? पति ने दिया ये मजेदार जवाब

पत्नी - अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे? पति - मैं तो पागल हो जाऊंगा. पत्नी - मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे? पति - पागल कुछ भी कर सकता है.

एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था. ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया. आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा. सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

आज पति ने खाना बनाया पत्नी- ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है? पति- क्यों पूछ रही हो? पत्नी- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?

टीटू - स्टेशन जाने का कितना लोगे? रिक्शावाला - 50  टीटू- 20 ले लो... रिक्शावाला - 20 में कौन ले जाएगा? टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.

आज पति ने खाना बनाया पत्नी- ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है? पति- क्यों पूछ रही हो? पत्नी- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?

एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था. ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया. आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा. सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

पत्नी - अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे? पति - मैं तो पागल हो जाऊंगा पत्नी - मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे? पति - पागल कुछ भी कर सकता है.

कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी, ये बताओ कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?  कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिए?

हंसना सेहत के लिए बेहद जरूरी है, व्यस्त शेड्यूल में भी हमें मुस्कुराने के लिए कुछ पल निकाल लेने चाहिए. कई बार माइंड और मूड फ्रेश करने में जोक्स और चुटकुले अहम भूमिका निभाते हैं. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले.