तारीफ करने पर भी लड़की ने कर दी बॉयफ्रेंड की पिटाई, वजह जान हंसने लगेंगे आप
बड़ा पोता- दादी आप कहां-कहां घूमी हैं... दादी- पूरा हिंदुस्तान पोता- तो अब कहां घूमेंगी... छोटा पोता- अब कब्रिस्तान... दे थप्पड़....दे थप्पड़....दे थप्पड़.
पत्नी- आपने कुछ सुना. पति- क्या? जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था.
टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो??
सचिन - हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
सचिन - मरा हुआ परिंदा
लड़की ने अचानक ही लड़के को थप्पड़.जड़ दिया लड़का तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की? लड़की - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी.
लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो. लड़की- ओह जानू. लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो. लड़की- सच में? लड़का- हां. लड़की- और क्या कर रहे हो अभी? लड़का- मज़ाक. लड़के की हुई जोरदार पिटाई.
लड़का- बेवफा तूने मेरा दिल जलाकर राख कर दिया. लड़की- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.