जब लड़के ने पूछा लड़कियों की खूबसूरती का राज, मिला ये मजेदार जवाब
लड़का- तुम लड़कियां इतनी खूबसूरत क्यों हो? लड़की- क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है लड़का- लो…, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था.
पत्नी- कुछ साल पहले मेरा फिगर पानी की बोतल की तरह था, पति- वो तो अब भी है बस, पहले बोतल 300ML की थी अब 2 लीटर की है.
बंटी- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है,
इतनी खुशी का राज़ क्या है?
संजू- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है,
नहीं लगे तो में हंसता हूं..
भिखारी- ऐ भाई एक रुपया देदे, तीन दिन से भूखा हूं संजू- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा..? भिखारी- वजन तोलूंगा कितना घटा है..!! जवाब सुनते ही संजू बेहोश.
पति- बहुत ही रोमांटिक मूड में अपनी पत्नी के पास गया और बोला- तुझ में रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं... पत्नी- करना क्या है, हर रोज माथा टेक कर 2000 का नोट चढ़ा दिया करो.
संजू अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ 'विदाई' के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? पत्नी- पागल, अगर तुझे पता चले... अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे बर्तन मंजवाएगा तो तू क्या नाचेगा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.