लड़कों को चांद कहकर लाइन मार रहा था गोलू, मिला ये मजेदार जवाब
एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी... गोलू बोला- चांद तो रात में निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया? लड़की बोली- अरे, उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है.
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया. एक बच्चा ये देख रहा था, उसने अपने पिता से पूछा -पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं? पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं.
मास्टर जी- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो. छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता. अब मास्टर जी के समझ नहीं आ रहा डांटू या तारीफ करूं?
शिक्षक- तुम्हें पक्षी के पैर देखकर बताना है कि कौन सा पक्षी है चिंटू- मुझे नहीं पता सर शिक्षक- तो तुम फेल हो गए, अपना नाम बताओ चिंटू- आप भी मेरे पैर देखकर पता कर लो न सर...
पिंटू की तपस्या से खुश होकर भगवान ने कहा- कोई 'वर' मांगो वत्स पिंटू - प्रभु आप गलत समझ रहे हैं, मुझे वर नहीं, वधू चाहिए...
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?” पति- बोलो! क्या हुआ?” पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो. अंत में दोनों सुनार की दुकान पर दिखाई दिए और पति का बैंक बैलेंस हो गया खाली.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.