गर्लफ्रेंड के घर बुलाने पर बॉयफ्रेंड ने दिया ये मजेदार जवाब, पढ़ें वायरल चुटकुले
गर्लफ्रेंड - जानू मेरे घर आ जाओ ना,
लड़का- नहीं टाइम नहीं है,
गर्लफ्रेंड-अरे मेरे मम्मी पापा घर में नहीं हैं,
लड़का-झूठ मत बोल, पिछली बार यही बोल कर शॉपिंग पे ले गई थी...
पति (मरते समय अपनी पत्नी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे. पत्नी (रोते हुए)- कोई बात नहीं जी. पति- तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दी थी. पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया है...
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया...उसने देखा उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात पर आपस में झगड़ रही थी.पहली लड़की- भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए.दूसरी लड़की- नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए.शराबी बोला- तो मैं रुकूं या जाऊं?
पत्नी- उठो सुबह हो गई,पति-आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसाकुछ बोलो कि नींद गायब हो जाएपत्नी- रात में जिस जानू से चैट कररहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,अब बेचारे पति को 3 दिन से नींदनहीं आ रही है...
पिंटू (दूधवाले से)- तुम्हारी दुकान का दूध खराब है, शरबत में डाला दूध फट गयादूधवाला (पिंटू से)- कौन से शरबत में डाला था?पिंटू- नींबू पानी में...
प्रेमिका- मैं किसी और से शादी कर रही हूं, तुम मुझे भूल जाओ.
प्रेमी- न तेरे आने की ख़ुशी, न तेरे जाने का गम! जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम...