31 Jan 2024

इस छोटी सी बात पर गर्लफ्रेंड ने कर लिया ब्रेकअप, वजह जानकर छूंटेगी हंसी

हिन्दी की टीचर ने बच्चों से पूछा – कितने प्रकार के काल होते हैं और उनके नाम क्या-क्या हैं? गोलू- मैडम जी, चार तरह के काल होते हैं, लोकल काल, एसटीडी काल, ट्रंक काल,आई एस डी काल…!! मेडम जी बेहोश हैं…

जादूगर- बच्चों, मैं इस रूमाल को जादू से कबूतर बनाकर दिखाऊंगा… एक बच्चा- इसमें कौन सी बड़ी बात है…हमारे टीचर तो हमें बिना किसी जादू के ही रोज मुर्गा बनाते हैं…!!!

डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है. ये लो नींद की गोलियां.. पत्नी- उन्हें ये कब देनी हैं डॉक्टर? डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं……

गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है… बताइए ना, मैं क्या लगाऊं? बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा, फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप….

पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना.. पत्नी का कोई जवाब नहीं आया.. फिर पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा… पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची….. पति- नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं, वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…

टीचर- तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते? स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है. टीचर- अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजह, जरा बताओ तो? स्टूडेंट- या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं

पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे? पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी!