29 Dec 2024

जब टीचर को देख कर क्यों छुप गए दादा,  वजह जानकर हंस-हंस के लोट-पोट हो जाओगे आप

बहन-वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही तैयार हो गया... कहां जा रहा है? भाई- आज वैलेंटाइन डे है ना बहन- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है? भाई- अरे नहीं पगली मैं तो कपल्स पर लाठीचार्ज करने जा रहा हूं....

भाई-बहन की लड़ाई हो गई...दिनभर चुपचाप रहने के बाद बहन भाई के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने के बाद अच्छा नहीं लग रहा, एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं भाई- ठीक है, क्या करना है? बहन- तू मुझसे माफी मांग ले और मैं तुझको माफ कर देती हूं....

भाई(बहन से)- क्यों रो रही हो?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%
भाई- रहम कर बहन,
इतने में तो हम जैसे तीन लड़के पास हो जाते...

बहन- भाई उठ जा मैं चाय बना रही हूं
भाई- तो बना ले मैं कौन सा पतीले में सो रहा हूं....

दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है,
जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप
जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो
हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.

नई नवेली दुल्हन ने सास के पैर छूए
सास- सदा खुश रहो
दुल्हन- आप रहने देंगी...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.