25 Feb 2024

जब चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- कितने घंटे बस में रहते हो? जवाब सुनकर लगा झटका

चिंटू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया. चिंटू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया. ऐसे करते-करते सुबह हो गई चिंटू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया...

चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो? कंडक्टर- जी 24 घंटे. चिंटू- वो कैसे? कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं...

बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी, तब मैं खाना बनाकर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे. पति- तो? बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो? पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो...

चिंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए. कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है. पुलिसवाला- कौन है वह? चिंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति. फिर क्या था चिंटू को पुलिसवाले ने वहीं से जेल भेज दिया...

चिंटू- अरे ये लोग बार-बार गेंद को लात क्यों मार रहे हैं? पिंटू- अरे वे सभी गोल कर रहे हैं. चिंटू- बॉल तो पहले से गोल है और कितना गोल करेंगे...

लडका : मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो. प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है...