26 October 2023

बस के ब्रेक लगे तो लड़की पर जा गिरा चीकू, आगे जो हुआ जानकर छूट जाएगी हंसी

चीकू बस में खड़ा था..  ब्रेक लगे तो एक लड़की पर जा गिरा. लड़की- बदतमीज क्या कर रहे हो. मीकू- मैं तो इंजीनियरिंग कर रहा हूं और आप?

चिंटू अपने बेटे का एडमिशन करवाने स्कूल गया.
तब उसके बेटे से पूछा गया-
“what is your mother tongue??”
इसपे चिंटू ने जवाब दिया- बोल दे “very long”.

मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो.
चिंटू- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता.
सुनते ही मां के उड़ गए होश.

टिल्लू पिल्लू की बीवी को देख कर बोला.
तेरी और भाभी की जोड़ी बिल्कुल राम-सीता की जोड़ी है.
टिल्लू- “कहां यार.
ना तो ये धरती में समाती है और न ही इसे कोई ‘रावण’ उठा कर ले जाता है.

गोलू ने हजामत की दुकान खोली, 
एक दिन टोलू शेविंग कराने वहां गया.
टोलू- मूछें रखनी है.
गोलू- हां.
टोलू (मूछें काट कर)-  ले अब जहां रखनी है वहां रख ले.

ट्रैफिक सिग्नल पर...
बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है.
बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.