बस के ब्रेक लगे तो लड़की पर जा गिरा चीकू, आगे जो हुआ जानकर छूट जाएगी हंसी
चीकू बस में खड़ा था..
ब्रेक लगे तो एक लड़की पर जा गिरा.
लड़की- बदतमीज क्या कर रहे हो.
मीकू- मैं तो इंजीनियरिंग कर रहा हूं और आप?
चिंटू अपने बेटे का एडमिशन करवाने स्कूल गया. तब उसके बेटे से पूछा गया- “what is your mother tongue??” इसपे चिंटू ने जवाब दिया- बोल दे “very long”.
मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो. चिंटू- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता. सुनते ही मां के उड़ गए होश.
टिल्लू पिल्लू की बीवी को देख कर बोला. तेरी और भाभी की जोड़ी बिल्कुल राम-सीता की जोड़ी है. टिल्लू- “कहां यार. ना तो ये धरती में समाती है और न ही इसे कोई ‘रावण’ उठा कर ले जाता है.
गोलू ने हजामत की दुकान खोली, एक दिन टोलू शेविंग कराने वहां गया. टोलू- मूछें रखनी है. गोलू- हां. टोलू (मूछें काट कर)- ले अब जहां रखनी है वहां रख ले.
ट्रैफिक सिग्नल पर... बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है. बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.