02 Oct 2024

आखिर दर्जी की बात सुनकर क्यों खाली हो गई बस, वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

एक दर्जी बस में चढ़ा उसके पास फोन आया उसने फोन उठाया और बोला... तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई!

महिला- सुबह से चक्कर से आ रहे हैं... डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है.

एक औरत चुनाव में खड़ी हुई
सहेली-वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है
औरत- हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी
सहेली- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया
औरत- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है तो मैं ही तो जीतती हूं

पत्नी - तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है,
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो
पति - मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही

कर्मचारी (अपने बॉस से)- सर, मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा
बॉस- क्यों?
कर्मचारी- आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं
बॉस (भावुक होकर) - कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मैं भी रात को पाव-भाजी का ठेला लगाता हूं

टीचर- भोलू तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?
भोलू- जी हां...
टीचर- जरा बताओ कौन-सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
भोलू- टीचर, वो मरा हुआ परिंदा...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.