दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं, कंडक्टर ने कहा कुछ ऐसा...
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं...
पता नहीं लोग पहली नजर में ही सच्चा प्यार कैसे ढूंढ लेते हैं,
यहां तो आधे घंटे तक सेल्लो टेप का किनारा ही नहीं मिल पाता!
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!
पत्नी- आप बहुत भोले हैं.. आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है. पति- शुरुआत तो तेरे पापा ने की है.
एक लड़की एक लड़के के साथ बैठी थी,
दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी,
तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी,
वीरू- क्या समझें?
राजू- यार लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं!
पति- मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है. पत्नी- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया, इसमें मेरी नई सैंडल है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.