21 August 2024

जब पत्नी ने कहा- आज ड्राइविंग मैं करुंगी, तो क्यों उड़े पति के होश? पढ़ें Viral Jokes

पत्नी- चलो ना आज कहीं घूमने चलते हैं, पर हां ड्राइविंग मैं करुंगी. पति- Wow! मतलब जायेंगे कार में, आएंगे कल के अखबार में.

एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई, भीड़ ने लड़के को बुरी तरह पीटा, फिर लड़की और स्कूटी को उठाया एक ने पूछा- आपको लगी तो नहीं. लड़की- नहीं ये तो रोज का काम है, स्कूटी सीख रही हूं न.

पत्नी- ये तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां किसके लिए लिखते हो?
पति- पगली तेरे लिए ही लिखता हूं.
पत्नी- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूं हो.

टैक्सीवाला- साहब, ब्रेक फेल हो गया है, गाड़ी रुक ही नहीं रही है...! क्या करूं...?
सवारी- पहले तू मीटर बंद कर दे...!

बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....
कुछ दिन बाद...
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...
चिंटू- दिमाग खराब मत करो रमेशबाबू...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो
दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते

बिस्कुट चोरी करते हुए एक महिला पकड़ी गई.
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है. 
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.