चाय का प्याला गिरने पर पत्नी ने दिया ऐसा जवाब कि जानकर आएगी हंसी
सुबह चाय पीते-पीते चिंटू केहाथ से चाय का प्याला नीचे गिर गयाचिंटू ने नीचे झुककर देखा तो प्याला टूटा नहीं था,उसने अपनी बीवी की तरफ देखते हुएहंसते हंसते कहा हा हा हा हा टूटा नहीं है बच गया..तो उसकी बीवी बोली- बच गया नहीं बच गए...
सोनू- पापा साली और घरवाली में क्या अंतर होता है?
पापा- कोई अंतर नहीं होता, साली जूते चुराकर पैसा लेती है,
घरवाली जूते मारकर पैसे लेती है...
टीचर-बेटा तुम्हारे पापा की उम्र क्या है?छात्र- मैडम जितनी उम्र मेरीहै उतनी ही उनकी है..टीचर- वो कैसैस्टूडेंट- मैडम जिस दिन मैं पैदा हुआउसी दिन तो वो पापा बने...
ससुर- क्या लेंगे चाय या ठंडा?
दमाद- जब तक चाय बने, तब तक ठंडा ले आइए...
पति पत्नी में जोरदार लड़ाई के बाद
पत्नी- मैं मायके जा रही हूं
पति- मैं भी मंदिर जा रहा हूं
पत्नी- कोई भी मन्नत मांग लो, फिर भी मैं वापस नहीं आऊंगी...
पति- पगली, मन्नत पूरी हो गई है, इसलिए जा रहा हूं...
टीचर- बच्चों बताओं!'जिंदगी की तलाश में हम मौत के इतने पास आ गए'इसका मतलब क्या है?छात्र- सर इसका मतलब है कि, गर्लफ्रैंड ढूंढते-ढूंढतेशादी फिक्स हो गई...
सात महीने तक एक आदमी मुझसे पैसे लेता रहाकि मेरी पत्नी अस्पताल में है.आज मैं खुद जाकर अस्पताल में देखा तोपता चला उसकी पत्नी नर्स है...