09 October 2024

 चैलेंज किसे कहते हैं? सोनू के जवाब से टीचर को लगा झटका!

परीक्षा में सवाल आया था....चैलेंज किसे कहते हैं? 
सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और 
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ!

बच्चा-स्कूल में गधा लेकर आया
टीचर-इसे क्यों लाए हो?
बच्चा-मैम आप ही तो कहती हो मैंने बड़े से बड़े गधे को इंसान बनाया है, मैंने सोचा इस बेचारे का भी भला हो जाएगा.

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे.
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते.
पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है.

एक व्यक्ति दारू पीकर कार चला रहा था अचानक कार एक खम्भे से टकरा गई पुलिस- बाहर निकल व्यक्ति- माफ कर दो साहबजी पुलिस- दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल व्यक्ति- अरे नहीं साहब पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे..

ऑर्डर पास हुआ
चालक, पुरुष हो या स्त्री टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी.
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान. अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे.
पति ने टू-व्हीलर ही बेच दी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.