13  December 2023

चैलेंज किसे कहते हैं? स्टूडेंट का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

पति- परसों मेरी बीवी कुएं में गिर गई,
बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी.
डॉक्टर- अब तबीयत कैसी है?
पति- अब ठीक है,
कल से कुएं से आवाज नहीं आई.

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

डाकू - हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं
मिंकू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.

औरतों का दिल सही मायनों में कब टूटता है?
जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट
मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती हैं.

टीटू की दो करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
टीटू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो.

परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं?
स्टूडेंट ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.