चैलेंज किसे कहते हैं? सोनू का जवाब सुनकर आपको भी लगेगा झटका, पढ़ें Viral Jokes
पत्नी- चलो ना आज कही घूमने चलते है, पर हां ड्राइविंग मैं करुंगी.
पति- Wow! मतलब जाएंगे कार में, आएंगे कल के अखबार में.
टोनी- कार की स्पीड क्यों बढ़ा दी? गोली- ब्रेक फेल हो गए हैं. इससे पहले कि एक्सीडेंट हो जाए, घर पहुंच जाते हैं.
परीक्षा में सवाल आया था....चैलेंज किसे कहते हैं? सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ!
पापा- तू दो दिन से सुबह-सुबह छत पर क्यों जा रहा है?
बेटा- पापा वो मैं टाटा स्काई सेट कर रहा था.
पापा-सेट हुई?
बेटा- नहीं हुई, टाइम लगेगा.
पापा- शेविंग कर और हैंडसम बन, हो जाएगी सेट
मोन्टू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
बन्टू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोन्टू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है
लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“Happy Birthday समस्या”.
आज पति ने खाना बनाया
पत्नी- ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पति- क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.